आज इस धरती पर ऊपर वाले की अगर कोई सुरक्षित और सत्य वाणी पाई जाती है तो वह क़ुरआन है, जो मुक्ति-मार्ग है, जिसे ऊपर वाले ने केवल मुसलमानों के लिए नहीं बल्कि सारे इंसानों के मार्गदर्शन हेतु उतारा है। यह बात 100% सही है, इसमें कोई संदेह नहीं, डाऊट नहीं, शक नहीं, लेकिन सवाल यह है कि हम मुसलमान जिनके पास पवित्र क़ुरआन है, क्या हमने इसे पहचाना है ? सच्ची बात यह है कि हम मुसलमान ही क़ुरआन के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं, आज दुनिया की सारी किताबों में सब से मज़्लूम किताब क़ुरआन है।
क़ुरआन ज़ींदगी गुज़ारने का सही तरीक़ा है, हिदायत है, समाधान है, औषधि है , इस लिए आइए क़ुरआन से अपना सम्बंध मज़बूत कीजिए क़ुरआन पढ़िए, सुनिए, सीखिए, उसका अर्थ समझिए, उसकी शिक्षायें अपने व्यवहार में लाइए ताकि आपकी जींदगी बदले, आपका परिवार बदले, आपका समाज बदले और दुनिया के इंसानों को पता चले कि वास्तव में क़ुरआन मानव समस्याओं का समाधान और सुखी जीवन प्रदान करने वाला स्रोत है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें