रमज़ान का इनामी प्रतियोगिता = केवल गैर-मुस्लिम भाइयों के लिए
निम्नलिखित वाक्यों में सही उत्तर पर ( √ ) के चिन्ह लगाएं ।
1- इस्लाम का अर्थ क्या होता है ?
शान्ति ( )
मानव एकता ( )
आतंकवाद ( )
2- इस्लाम विश्वव्यापी धर्म है जो................. के मार्गदर्शन हेतु आया।
अरब वासियों ( )
प्रत्येक मानव ( )
यूरोप और अमेरिका के रहने वालों ( )
3-अमेरीकी लेखक डा0 माईकल हार्ट ने अपनी पुस्तक " The 100" में
मानव इतिहास पर प्रभाव डालने वाले 100 महान व्यक्तियों का वर्णन किया है उनमें प्रथम स्थान पर ..................को रखा है।
मोहम्मद सल्ल0 ( )
ईसा अ0 स0 ( )
गांधी जी ( )
4- वह ईश्वरीय ग्रन्थ जो महा-प्रलय के दिन तक बिना किसी परिवर्तन और मिलावट के सुरक्षित रहेगा वह ...... है।
बाईबल ( )
क़ुरआन करीम ( )
तौरात ( )
5- भारत के रेल मंत्री का नाम .......... है।
लालू यादव ( )
मम्ता बनरजी ( )
शिव राज पाटेल ( )
6- अल्लाह पर विश्वास रखने में यह सम्मिलित है कि...............................
केवल एक अल्लाह पर विश्वास रखा जाए तथा उसकी पूजा में किसी को भागीदार न ठहराया जाए।( )
आकाशीय दूतों, ईश्वरीय ग्रन्थों, संदेष्टाओं, महाप्रलय के दिन और भाग्य की अच्छाई एंव बुराई पर विश्ववास रखा जाए ( )
ऊपर के दोनों ( )
निम्नलिखित वाक्यों पर सही ( √ ) या गलत ( þ ) के चिन्ह लगाऐं
(1) मोहम्मद सल्ल0 के निमन्त्रण की मौलिक बातें थीं (केवल एक अल्लाह पर विश्वास रखा जाए तथा उसकी पूजा में किसी को भागीदार न ठहराया जाए। और महाप्रलय के दिन पर विश्वास किया जाए। ( )
(2) मुसलमान मोहम्मद साहिब की पूजा करते हैं। ( )
(3) इस्लाम एक पूर्ण जीवन व्यवस्था है जो जीवन के सम्पूर्ण भाग को शामिल है। ( )
(4) क़ुरआन ईश्वाणी है मनुष्य की वाणी नहीं, ईश्वर (अल्लाह) ने इसे अन्तिम संदेष्टा मोहम्मद सल्ल0 पर आकाशीय दूत जिब्रील के माध्म से अवतरित किया। ( )
(5) मृत्यु के पश्चात मानव से उनके कर्मों का लेखा-जोखा लिया जाएगा और अपने कर्मानुसार या तो स्वर्ग में प्रवेश करेगा अथवा नरक में डाल दिया जाएगा। ( )
(6) मुसलमान ह़ज करने के लिए मक्का जाते हैं। ( )
(7) मुसलमान ईसा अ0 स0 पर विश्वास नहीं रखते। ( )
(8) प्रकृति ने ही विश्व को पैदा दिया। ( ) (9) इस्लाम ने महिलाओं को जो अधिकार दिया है उतना अधिकार अन्य किसी धर्म ने उसे नहीं दिया। ( )
(10) ईश्वर ने प्रत्येक वस्तुओं को पानी से पैदा किया। ( )
(11) मुसलमान सर्व सन्देष्टाओं पर विश्वास और उनका आदर-सम्मान करते है। ( )
(12) इस्लाम में रोज़ा (उपवास) शाबान के महीना में अनिवार्य़ होता है। ( )
(23) अन्तिम संदेष्टा मोहम्मद सल्ल0 हैं। ( )
(24) मुसलमानों के पास तीन त्योहार हैं। ( )
(15) एक व्यक्ति जब दिल से यह बोतला है कि अल्लाह के अतिरिक्त कोई सत्य पूज्य नहीं और मुहम्मद सल्ल0 अल्लाह के अन्तिम संदेष्टा हैं) तो वह मुसलमान बन जाता है। ( )
(16) इस्लाम एक अल्लाह की उपासना की ओर बुलाता और जातिवाद तथा ऊंच-नीच की भावनाओं का खंडन करता है। ( )
हमारे देश भारत में हर धर्म एवं पथ के मानने वालों का अनेकता में एकता का प्रदर्शन करना हर्ष का विषय है परन्तु खेद की बात यह है कि एक दूसरे के प्रति हमारा ज्ञान सुनी सुनाई बातों, दोषपूर्ण विचार तथा काल्पनिक वृत्तांतों पर आधारित है। आज पारस्परिक प्रेम हेतु धर्म को उसके वास्तविक स्वरूप में जानने की आवश्यकता है। इसी उद्देश्य के अन्तर्गत यह ब्लौग आपकी सेवा में प्रस्तुत है। हमें आशा है कि पाठकगण निष्पक्ष हो कर अपनी भ्रांतियों को दूर कर के सही निर्णय लेंगे।
मंगलवार, 1 सितंबर 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
3 टिप्पणियां:
सामान्य-ज्ञान की पोस्ट लगाने का शुक्रिया!
achhi koshis he, allah jisko hidayat dega wahi ise samjh sakega....is men yeh sawal bhi jod do ke allah ke senkdon challange men se koi ek ka bhi ma'mooli sa jawab bhi na de saka.
jise 6 dekhne hon to aajaye
islaminhindi.blogspot.com
hey bhut acchi jankari ha very good
एक टिप्पणी भेजें